25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के ऐच्छिक ट्रांसफर- पोस्टिंग में उजागर विसंगतियों का जिला स्तर पर ही होगा निबटारा

शिक्षक-शिक्षिकाओं ऐच्छिक ट्रांसफर- पोस्टिंग में हुई विसंगतियों का निबटारा करने के लिए शिक्षा विभाग में अब जिला स्तर पर स्थापना समिति गठित करने का आदेश दिया है.

बेतिया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ऐच्छिक ट्रांसफर- पोस्टिंग में हुई विसंगतियों का निबटारा करने के लिए शिक्षा विभाग में अब जिला स्तर पर स्थापना समिति गठित करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति के गठन का निर्देश दिया गया है, जो शिक्षक शिक्षिकाओं के ट्रांसफर में उत्पन्न विसंगतियों का निपटारा करेगी. यहां उल्लेखनीय है कि ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया शिक्षा विभाग के स्तर सीधे सेंट्रलाइज होने से शिक्षक शिक्षिकाओं का भी मानना था कि विसंगतियों का निपटारा भी सीधे मुख्यालय से ही होगा. जिसके बाद से शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी करना पड़ा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी को इस बाबत पत्र जारी करते हुए विसंगतियों के निराकरण में व्यक्तिगत रुचि लेने का अनुरोध किया है. अपर मुख्य सचिव ने संबंधित पत्र में कहा है कि जिला स्तरीय स्थापना समिति का गठन करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के तबादले की विसंगतियों/समस्याओं की ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज शिकायतों के निराकरण की पहल जिला स्तर पर ही की जाए. स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं की स्थापना संबंधित समस्याओं के समाधान जिला स्तर पर गठित स्थापना समिति के माध्यम से ही किया जाए. अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि तबादला संबंधी समस्या के लिए शिक्षकों को मुख्यालय की परिक्रमा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने संबंधित पत्र में बताया है कि कई शिक्षक ऐसे हैं जो सीधे मुख्यालय चले आ रहे हैं. दस लाख से ज्यादा कार्यबल वाले शिक्षा विभाग के लिए विभाग स्तर पर सभी समस्याओं का निराकरण संभव नहीं है. ऐसे में भीड़ तंत्र से शिक्षा विभाग का कामकाज प्रभावित होता है. ————— ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी आईडी से दर्ज होगी शिकायत अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि शिक्षकों की जो भी शिकायतें हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ही दर्ज किया जाए. इन सभी शिकायतों का नियमित अनुश्रवण राज्य स्तर पर जिलावार नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. ———-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel