Bettiah : सिकटा . स्थानीय प्लस टू राजकीयकृत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अविभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर चर्चा की गई. पढ़ेंगे, सीखेंगे और बढ़ेंगे हम थीम पर चर्चा की गई. छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल सफल और सुखद बनाने पर भी जोर दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक ने अविभावक एवं छात्रों से कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. इसे अपने जीवन में अच्छे से उतारे और इसका पालन करें. सफल जीवन के लिए यह बहुत जरूरी है. गोष्ठी के बाद विद्यालय के 20 छात्र जो एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अरेराज गए थे. उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. मौके पर मोहन यादव, अमरेश कुमार, फिरोज मियां, अवधेश कुमार, राजा बाबू यादव, शिक्षक, प्रभात कुमार, विवेक कुमार सिंह, शंभूनाथ चौधरी, सत्यम कुमार, अभिकांत यादव, संगीता कुमारी, अल्पना कुमारी, कुमारी कनक लता, नीरज कुमारी समेत कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है