बेतिया. शहर के राज देवड़ी परिसर में डिजनीलैंड मेला आयोजित किया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के झुलों समेत मनोरंजन के भरपूर साधन आये हैं. मंगलवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने ऐतिहासिक राज ड्योढी परिसर में डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर महापौर ने कहा कि आज के तनावपूर्ण दौर में डिजनीलैंड मेला एक लोकप्रिय आयोजन बन गया है. सभी उम्र के लोगों के लिए यह खासम ख़ास मेला विभिन्न प्रकार के मनोरंजन, खरीदारी और खाने-पीने की सुविधा का बेहतर संगम और विकल्प है. महापौर ने आयोजक और बेतिया राज प्रबंधन के हवाले से बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार के झूले यथा ब्रेक डांस, टोरा टोरा और ज्वाइंट व्हील आदि के साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉल होते हैं जो कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, श्रृंगार, हस्तशिल्प और अन्य सामान बेचें जाते मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, मेले में चाट, पिज्जा, बर्गर और मिठाई जैसे विभिन्न प्रकार के भोजन के स्टॉल भी लगे हैं. प्रोपराइटर सरताज आलम, समाजसेवी नसीम अहमद, राजगुरू प्रमोद व्यास, राजेश अग्रवाल, सानिया परवीन, वसीम खान,ओमी खान,लड्डू कुमार, चन्ददीप शर्मा आदि की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है