बगहा/वाल्मीकिनगर. आइसीडीएस बगहा दो अंतर्गत सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका व पोषाहार निगरानी टीम की देखरेख में टीएचआर का वितरण किया गया. उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि पूर्व में ही सभी आंगनवाड़ी केंद्र सेविकाओं को टीएचआर वितरण को लेकर खाद्यान्न व राशि उपलब्ध कराया गया था और उन्हें विभागीय स्तर पर निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने केंद्रों पर सरकार के मानव के अनुरूप गर्भवती धात्री एवं किशोरी लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ मॉनिटरिंग के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं पोषक क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है. जिसकी देखरेख में केंद्र के सेविकाओं द्वारा लाभुकों के बीच मानव के अनुरूप गुणवत्ता के साथ खाद्यान्न का वितरण किया गया. वही स्वयं सीडीपीओ ने वाल्मीकिनगर व नयागांव-रामपुर पंचायत में करीब एक दर्जन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया एवं मौके पर लाभुकों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही सेविकाओं को सख्त निर्देश दिया कि सरकार के मानव का अनुपालन करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करेंगे. वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर चिन्हित करते हुए सेविका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न राशि की वसूली की जाएगी. बता दें कि सीडीपीओ ने वाल्मीकिनगर एवं नयागांव-रामपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 210, 38, 176, 175, 177, 145, 324, 318, 124, 144 का बारीकी से जायजा लिया. वही मौके पर उपस्थित लाभुकों से वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही सेविकाओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है