21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

प्रखंड में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लौरिया प्रखंड अंतर्गत लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

लौरिया. प्रखंड में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लौरिया प्रखंड अंतर्गत लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की. अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किए और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म संग्रहण एवं अपलोडिंग के प्रति बीएलओ की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा की. इसी के साथ लौरिया प्रखंड अंतर्गत लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की भी सराहना की. उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसित दस्तावेजों के साथ ही प्राप्त किए जाएं. यदि किसी कारणवश दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो पाए, तो मतदाता के हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र के माध्यम से सत्यापन कर अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाए. वहीं अत्यंत आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने नाम के दर्ज होने की जानकारी हो. वहीं एडीएम कुमार रविंद्र ने बताया कि प्रखंड में लौरिया क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार मतदाताओं में लगभग 36 फीसदी और नरकटियागंज क्षेत्र से 44 हजार में लगभग 38 फीसदी मतदाताओं का ऑनलाइन अंकित कर लिया गया हैं. इस अवसर पर पदाधिकारी में बीडीओ संजीव कुमार प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक कुमार, मनीषकर, स्तुति कुमारी, संजीव कुमार,जगदीश कुमार, सलेन्द्र कुमार, अशोक पाण्डेय, ललन कुमार विकास पटेल बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel