बगहा. संभावित बाढ़ आपदा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है. बाढ़ आपदा से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ लगातार रिव्यू किया जा रहा है. ताकि बाढ़ आने पर जान-माल की क्षति को रोकी जा सके. इसी क्रम में आज डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बगहा अनुमंडल अंतर्गत चंपारण तटबंध एवं पीपी तटबंध का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्लूइस गेट की ग्रीसिंग वगैरह करा कर तैयारी हालात में रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दबाव वाले पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखने, रैट होल को चिन्हित करते हुए उसकी मरम्मति कराने, स्वयं सेवकों की सूची, अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता तटबंध पर 24 गुणा 7 की तर्ज पर निगरानी करेंगे. अभियंता लगातार भ्रमण कर लगातार तटबंध पर नजर रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्यों को संपादित कराएंगे. इसके साथ ही डीएम ने तटबंध के दोनों ओर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है