21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उत्तर देता मौन’काव्य-संग्रह का डीएम ने किया लोकार्पण

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को चंदन कुमार झा की ओर से लिखित उत्तर देता मौन काव्य संग्रह पुस्तक का विमोचन किया.

बेतिया . जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को चंदन कुमार झा की ओर से लिखित उत्तर देता मौन काव्य संग्रह पुस्तक का विमोचन किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि “शब्दों से परे जो मौन है, वही जीवन का सबसे सशक्त उत्तर है ” उन्होंने लेखक की लेखनी को “विवेक और संवेदना का मेल” बताया. उन्होंने भगवान बुद्ध से जुड़ी एक कहानी को बताते हुए मौन किस प्रकार से सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है को स्रोताओं को बताया. डीएम ने कहा कि पुस्तक का शीर्षक काफी पारदर्शी है. इससे प्रेरणा मिलती है कि मन में उठने वाले हजारों प्रश्न का उत्तर एक मौन से दिया जा सकता है. उन्होंने प्रशासनिक कार्यों की व्यस्तता के बीच साहित्यिक सृजन करने वाले चन्दन कुमार झा के बारे में बताया कि ये समाहरणालय में कार्यरत हैं, लेकिन तमाम व्यस्ताओं के बीच भी साहित्य का सृजन कर रहे हैं, ये अनुकरणीय है. उन्होंने पुस्तक के बारे में बताया कि इस किताब में प्रेम को केंद्रित रखते हुए अच्छी कविताएं लिखी गईं हैं. वहीं समसामयिक और संवेदनशील विषयों पर भी मार्मिक कविताएं लिखी गईं हैं. उन्होंने चन्दन झा को भविष्य के लिए अग्रिम बधाई दी. लोकार्पण मंच पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोरख मस्ताना, एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम बिनोद कुमार,ओएसडी सुजीत कुमार, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने लेखक की साहित्यिक दृष्टि और सामाजिक प्रतिबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा की. लोकार्पण सत्र के प्रारंभ में डॉ किशोर आनंद, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के द्वारा कविता मंचन करते हुए कार्यक्रम की रूप-रेखा और किताब के प्रकाशन की यात्रा पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ. परमेश्वर भक्त, संयोजक डॉ संजय कुमार यादव, डॉ विनय कुमार सिंह,जय किशोर जय, खुशबू मिश्रा, शालिनी रंजन, डॉ ज़फर इमाम ज़फर, अरुण गोपाल, सत्येंद्र गोविंद, चंद्रिका राम, प्रशांत सौरभ, प्रफुल्ल तिवारी सहित अनेक कवियों ने भावपूर्ण कविताएं प्रस्तुत कीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel