26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मत फैलाओं अब प्रदूषण, पर्यावरण का करो संरक्षण: प्रतीक

बेतिया स्थित चाणक्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता'''' विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के अवसर पर व्यक्त किया.

बेतिया. मत फैलाओं अब प्रदूषण, पर्यावरण का करो संरक्षण. यह विचार संस्थान के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् प्रतीक एडविन शर्मा ने मेंहदीयाबारी बेतिया स्थित चाणक्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता”””” विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के अवसर पर व्यक्त किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसे संकटों से निपटने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी तथा प्लास्टिक के उपयोग में कमी, जल संरक्षण एवं हरित जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया. सभी प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय की तरफ से पौधा दिया गया तथा इसे लगाने एवं संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं सभी प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे. इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् प्रतीक एडविन शर्मा ने किया. प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि, उपस्थित प्रशिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं का स्वागत किया तथा संगोष्ठी के उद्देश्यों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। एक पेड़ लगाना, पानी बचाना या प्लास्टिक का बहिष्कार करना भले ही छोटे कदम हैं, लेकिन बड़ा बदलाव ला सकते हैं. संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष यशवंत कुमार प्रवक्तागण प्रभात कुमार चौबे, अशरफ गद्दी, नितिन सिंह, धनंजय मिश्रा, श्रीमती श्वेता कुमारी, लकी कुमारी, अजीता सरस्वती तथा बीएड प्रशिक्षु तेजीत कुमार शर्मा, पंकज कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार, आहिल्या कुमारी, सनोवर सबा, शिल्पा कुमारी, साक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, महिमा कुमारी, सुधीर कुमार एवं राज कुमार राम ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. संचालन प्रशिक्षु आस्था एवं प्रिया यादव ने किया. शिक्षिका लकी कुमारी, तथा कार्यालय प्रभारी सैफ अली तथा प्रेम बहादुर क्षेत्री का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel