24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पूर्वी तुरहापट्टी में शार्ट-सर्किट से हुई अगलगी में डेढ़ दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

शनिवार की देर रात करीब एक बजे बिजली की शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गये.

चनपटिया . अंचल के पूर्वी तुरहापट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 में शनिवार की देर रात करीब एक बजे बिजली की शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर रााख हो गये. इस अगलगी की घटना में कई मवेशियों के झुलसने के अलावा धान, गेहूं, मकई व अन्य सामग्री समेत लाखों की क्षति का अनुमान है. हालांकि जानकारी होने पर ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि अग्निशमन इकाई के वाहन व कर्मी जब तक पहुंचे, तब तक सभी घर जल गये थे और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के अनुसार सबसे पहले दुखी मियां के घर में आग लगी. इसके बाद आग ने अन्य घरों को अपने चपेट में ले लिया. इस अगलगी की घटना में मौल मियां, दुखी मियां, सर्फुद्दीन मियां, इम्तेयाज मियां, मोसायब मियां, सहाबुद्दीन मियां, एमामुल अंसारी, महमूद अंसारी, शहीद कलीम अंसारी, रहमतुल्लाह मियां, आजाद मियां अली इमाम मियां, रेखा मियां, जमादार मियां, अहमद मियां समेत अन्य ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गये और इनके घरों में रखे धान, गेहूं, मकई जैसे अन्य अनाज जलकर राख हो गये. इसके साथ ही कई ग्रामीणों के मवेशी भी झुलस गये. हालांकि अगलगी की जानकारी होने के बाद इसकी सूचना थाना और अंचल कार्यालय को दी गयी. इधर मुखिया मुन्ना और सरपंच चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के दस लाख से अधिक की क्षति पहुंची है. इन दोनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों को सात्वना दी और राहत मुहैया कराने में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel