नरकटियागंज.नगर के आर्य समाज मंदिर रोड सब्जी मंडी में मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. नशे की हालत में उसने बाजार में खरीदारी कर रहे आम लोगों से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि पुलिस के पहुंचने पर उनसे भी धक्का-मुक्की और हाथापाई करने लगा. यहीं नहीं युवक ने वहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के पसीने छुड़ा दिये. बवाल और हंगामा की सूचना पर अपरथानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सदल बल सब्जी मंडी पहुंचे और युवक को कड़ी मशक्क्त के बाद गिरफ्तार कर थाना लाया. धराया युवक प्रकाश नगर वार्ड संख्या 12 निवासी ओमप्रकाश झा है. मामले में शिकारपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) विपिन कुमार ने एफआइआर दर्ज करायी है. एफआईआर में बताया है कि वह बीएसएपी जवान सोनू कुमार (653) और जितेंद्र कुमार (89) के साथ संध्या गश्ती पर थे. इसी दौरान सूचना मिली कि सब्जी मंडी में एक युवक शराब के नशे में लोगों से झगड़ा कर रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां देखा कि एक युवक बिना किसी वजह के लोगों से गाली-गलौज कर रहा था.पुलिस कर्मियों ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह आक्रोशित हो गया और उनके साथ मारपीट पर उतर आया. धक्का-मुक्की के दौरान युवक का पैर किसी नुकीली वस्तु से टकरा गया, जिससे उसे हल्की चोट आई. काफी मशक्कत के बाद युवक को काबू में लिया और थाना लाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है. उस पर आम लोगों से गाली-गलौज, बदसलूकी, और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए आरोपी ओम प्रकाश झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है