वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व पश्चिम राजमार्ग अंतर्गत बर्दघाट नारायणगढ़ सड़क खंड पर पूर्वी नवलपरासी जिला के त्रिवेणी गांव पालिका के विनयी खोला में बाढ़ आ जाने से डायवर्सन टूट कर पानी में बह गया. जिससे पूर्व पश्चिम राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. इलाका पुलिस कार्यालय दुमकिबांस के इंस्पेक्टर राजन तिमिलसिना ने बताया कि मंगलवार को हुई रात भर बारिश के बाद पूर्व पश्चिम राजमार्ग के दाउने के विश्वकर्मा मंदिर के पूरब की तरफ रात्रि एक बजे के करीब खोला में पानी बढ़ने से डायवर्सन टूट गया. जिससे नारायणगढ़ की तरफ जा रही एक मालवाहक वाहन खोला के बीच में ही फंस गया. जिससे राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़क पर यातायात बंद हो जाने से राजमार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबी कतार लग गया है. जिसके कारण गाड़ियों में सफर कर रहे यात्री भी परेशान है. अधिकारी ने बताया कि बारिश के रुकने पर खोला में पानी का सतह कम होते ही डायवर्सन का मरम्मति कर राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है