बेतिया. बेतिया से रिजर्व कराकर दो युवक ई रिक्सा से सिकटा गये और चालक को धोखा देकर ई रिक्शा गायब कर दिया. मामले में मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी वार्ड 12 निवासी राधेश्याम कुमार ने सिकटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. राधेश्याम कुमार ने पुलिस से बताया है कि उसने अपने साला पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना के मेहंदीपुर निवासी राजू कुमार से चलाने के लिए ई रिक्शा लिया था. इसका लोन का किस्त वह खुद भर रहा था. तीन जून की दोपहर वह अपने ई रिक्शा लेकर नगर के हरिवाटिका चौक पर सवारी की तलाश में था, तभी दो व्यक्ति आए और सिकटा जाने के लिए ई रिक्शा रिजर्व किया. वे उन्हें बैठा कर जैसे ही सिकटा बस स्टैंड नहर चौक पर पहुंचा ई रिक्शा डिस्चार्ज हो गया. अपराधियों में से एक ने अपने बुआ के घर चार्ज में लगाने की बात कह ई रिक्शा लेकर चला गया. दूसरा अपराधी शौच का बहाना कर उसे स्टेशन की ओर ले गया और वहां जाकर पेट दर्द का बहाना करने लगा. तभी पहले अपराधी ने फोन कर कहा कि ई रिक्शा चार्ज हो गया है, आकर ले जाओ. राधेश्याम कुमार फोन सुनकर जब पहले अपराधी के पास गया तो वह ई रिक्शा समेत गायब हो गया था. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था. तब राधेश्याम दूसरे अपराधी के पास पहुंचा, लेकिन वह भी अपने जगह से गायब था. तब राधेश्याम कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले में सिकटा थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है