बेतिया. स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षा के प्रति संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज की गई है. ऐसा करने के उद्देश्य से प्रत्येक स्कूल में ””””इको क्लब फॉर मिशन लाइफ”””” का गठन/पुनर्गठन किया जाना है. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियां को बढ़ावा देना और परिणामदायक बनाने का कार्य नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य है. वास्तव में यह क्लब छात्र- छात्राओं,शिक्षकों और समुदाय को एक मंच पर लाने से जुड़ी एक रचनात्मक पहल है. यह क्लब पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करेगा. डीईओ श्री सिंह ने बताया कि इको क्लब छात्र छात्राओं को पर्यावरण संबंधी मुद्दों,जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के नुकसान आदि के बारे में शिक्षित/ जागरूक करना है. डीईओ ने यह भी बताया कि इको क्लब के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नियमित रूप से पेड़ लगाने, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, और ऊर्जा का सही उपयोग जैसे मौलिक जरूरतों को आदत में शामिल करना है. इस क्लब का मूल कार्य समाज और बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है.ताकि सब लोग अपने आसपास के वातावरण को बचा सकें और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बना सकें. —————- बढ़ेगीं पर्यावरण संरक्षा से संबंधित गतिविधियां इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को वृक्षारोपण, सफाई अभियान, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इको क्लब छात्र छात्राओं को अपने स्थानीय पर्यावरण को समझने और उसके महत्व को जानने में मदद करेगा. संबंधित सभी गतिविधियां इको क्लब फॉर लाइफ के पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड की जाएगी. ताकि उनका अवलोकन, मूल्यांकन और निर्देशन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. ————- स्कूल स्तर पर गठित इको क्लब रहेंगे 20 सदस्य बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक स्तर से जारी पत्र में बताया गया है कि स्कूल स्तर पर गठित इको क्लब फॉर लाइफ में 20 सदस्य शामिल किए जाएंगे.इनमें से 14 सदस्य संबंधित स्कूल के बाल संसद से चुने जाएंगे.शेष छह सदस्य स्कूल के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका की अनुशंसा पर चुने जाएंगे. डीइओ ने बताया कि बीते सप्ताह इको क्लब फॉर लाइफ को लेकर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से कार्यक्रम,उसके लिए बने पोर्टल और संबंधित गतिविधियों की ट्रेनिंग ऑनलाइन तौर पर दी गई है. अगले माह के प्रथम सप्ताह में स्कूलों में इको क्लबों के गठन/ पुनर्गठन की जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है