रवि ””रंक””, बेतिया1972 में आई सुपर हिट फिल्म ””अमर प्रेम”” का बेहद पॉपुलर गाना – ””””चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये, फिल्म में वर्णित सावन के आग लगाने का कथ्य और शिल्प रोमांस आधारित था. लेकिन उसके आज करीब 53 साल बाद का सावन में आसमान बरसात की जगह मानो आग बरसाते महसूस हो रहा. जिससे राहत पाने के लिए लोगों ने जिले बिजली की खपत का इतिहास बदल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है