22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्तों को सुरक्षित यातायात को लेकर विद्युत विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील

बिहार सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा श्रावणी मास मेला कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो और वे सुरक्षित अपना कांवर यात्रा कर जलाभिषेक विभिन्न प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर कर सके इसको लेकर उन्हें सुरक्षा नियमों का ध्यान रखने की अपील किया है.

बगहा. बिहार सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा श्रावणी मास मेला कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो और वे सुरक्षित अपना कांवर यात्रा कर जलाभिषेक विभिन्न प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर कर सके इसको लेकर उन्हें सुरक्षा नियमों का ध्यान रखने की अपील किया है. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि विभागीय निर्देश पर कांवर यात्रा के दौरान सावधानियों को बरतने की अपील किया है. जिसमें क्रमश: बिजली तारों और खंभों से दूरी बनाएं. कांवरिया पथ पर यात्रा करते समय बिजली तारों और खंभों से सुरक्षित दूरी बनाएं. ऐसे स्थानों से पास होकर न जाएं जहां बिजली तार नीचे हो और संपर्क में आ सकते हैं. अपनी बैग और कांवर को किसी भी बिजली के खंभों पर लटकाने से बचे. यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. क्योंकि ऐसा करने से आपको बिजली का झटका लगने का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि आप सड़क पर किसी टूटे या लटके हुए बिजली के तारों को नोटिस करते हैं तो तुरंत अपने नजदीकी बिजली कार्यालय को सूचित करें. ताकि समय रहते विभागीय स्तर पर समस्या का निराकरण किया जा सके और श्रावणी मेला को स्वच्छ वातावरण के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel