गौनाहा. प्रखंड क्षेत्र मे ठनका गिरने से नौ बिजली के खम्भे पर लगे इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण से बिजली की पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही. इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को रामनगर-गौनाहा के बीच लगे हाई टेंशन तार पर टनका गिरने से 9 पोल पर लगे इन्सुलेटर पूरी तरह क्षत्तिग्रस्त हो गया है. जिससे प्रखंड क्षेत्र की बिजली बाधित हो गयी है. वहीं क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे पर लगे इंसुलेटर को ठीक करने व बिजली की आपूर्ति करने को लेकर विद्युत कनीय अभियंता के नेतृत्व मे मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है. ताकि जल्द से जल्द बिजली बहाल किया जा सके. बारिश की परवाह किये बिना जेई व उनके कर्मी ग्राउंड जीरो पर उतरकर मरम्मत कार्य को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है