23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : 33 केवी में खराबी से छह घंटे बाधित रही बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता

मंगलवार की रात दो बजे से अचानक हल्की बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी.

बगहा.

तेज बारिश और हवा से बिजली छह घंटा गुल रही. मंगलवार की रात दो बजे से अचानक हल्की बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. बुधवार की सुबह से विद्युत पावर ग्रिड से उपभोक्ताओं को एक-एक घंटा रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति मिल रही है. जिस कारण रात से लेकर दोपहर तक उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे. बता दें कि स्थापना काल से ही खुला और ओपन तार से विद्युत आपूर्ति बहाल है. ऐसे में जैसे ही तेज हवा बारिश आदि आता है विद्युत विभाग की सारी तैयारी को तहस-नहस कर देता है. इसी क्रम में मंगलवार की रात की बारिश ने हरिनगर और कुम्हिया के बीच बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण पोल, तार, इंसुलेटर, क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में बिजली बाधित है. बता दे कि आम दिनों में बिजली निर्बाध आपूर्ति होती है. जैसे ही गर्मी का मौसम आता है विद्युत ऊर्जा की खपत बढ़ जाता है. अधिक लोड के कारण विद्युत लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कारण की गर्मी के मौसम में घर-घर एसी, कूलर, पंखे, आइसक्रीम फैक्ट्री में लगे मोटर, आइस मशीन आदि की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है. पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण सही से अर्थिंग नहीं मिल पाता है जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसको देखते हुए लोगों ने शक्तिशाली स्टेबलाइजर लगाए हैं. ऐसे में उनके यहां वोल्टेज तो मेंटेन हो जाता है वही दूसरी ओर जिनके पास स्टेबलाइजर नहीं है उनको लो वोल्टेज इस समस्या का सामना करना पड़ता है.

इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कुम्हिया व हरिनगर के बीच 33 केवी इंसुलेटर, पोल, तार, आकाशीय बिजली गिरने से क्षति हुई है. उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसको देखते हुए एक-एक घंटा रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 33 केवीए की त्रुटि ठीक होते ही उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel