27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमरा पावर ग्रिड से उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली कल छह घंटे रहेगी बाधित

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत 25 जून यानि बुधवार को सेमरा पावर ग्रिड में 33 व 11 केवी पावर में विभागीय स्तर पर मेंटेनेंस कार्य होने को लेकर सुबह 11:30 बजे से 5:30 बजे अपराह्न तक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

बगहा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत 25 जून यानि बुधवार को सेमरा पावर ग्रिड में 33 व 11 केवी पावर में विभागीय स्तर पर मेंटेनेंस कार्य होने को लेकर सुबह 11:30 बजे से 5:30 बजे अपराह्न तक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने दी. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की खपत अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक बढ़ जाती है. साथ ही विद्युत पावर का मेंटेनेंस समय-समय पर होना अनिवार्य है. ताकि उपभोक्ताओं को निरंतर सुचारू ढंग से बिजली आपूर्ति मिलती रहे. जिसको लेकर सेमरा पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा. विद्युत उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो जिसको लेकर पहले से ही उन्हें विभागीय स्तर पर अवगत कराया जा रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सेमरा पावर ग्रिड से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति क्रमश: नरवल-बरवल, सेमरा-कटकुईया, यमुनापुर-टडवलिया, पैकवलिया-मर्यादपुर, ढोलबजवा-लक्ष्मीपुर, बैरागी-सोनबरसा , बैराटी- बरियारवा, बकुली, बिंदवलिया-बोदसर, जिमरी-नौतनवा पंचायतों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel