बेतिया. एक बार फिर से शिक्षा विभाग द्वारा नीट ” और आईआईटी-जेईई में प्रवेश परीक्षा देने से पहले छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तैयारी का जायजा लेने का मौका दिया जा रहा है. इस वर्ष शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही विभाग द्वारा एक बार फिर परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग खुद को परखने का प्लेटफार्म मुहैया करा रहा है. पिछले साल भी विभाग द्वारा मौका दिया गया था. इंटर में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह सुनहरा मौका है.जिला के 174 स्कूलों में संचालित आईसीटी लैब की ई- लाईब्रेरी में 14, 15, 16 और 17 जुलाई को ऑन लाइन मॉक टेस्ट आयोजित करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक वरवड़े ने समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पहले भी प्रत्येक माह मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता रहा है.राष्ट्रीय स्तर की इस अत्यंत महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आईसीटी लैब की ई-लाईब्रेरी में विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है. 14,15 जुलाई को आईआईटी-जेईई और 16 और 17 नीट का मॉक टेस्ट लिया जाएगा. दोनों दिन तीन तीन पालियों में होने वाली परीक्षा तीन पालियों में क्रमशः सुबह 9 से 11 बजे, पुनः 11.30 से 1.30 बजे और दोपहर दो बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है