21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर की भूमि पर अतिक्रमण, जेई ने लगाई रोक

बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर पर अवैध अतिक्रमण करने पर किसानों ने सहायक कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर अवैध अतिक्रमण करने पर रोक लगाने की मांग की है.

मझौलिया. बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर पर अवैध अतिक्रमण करने पर किसानों ने सहायक कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर अवैध अतिक्रमण करने पर रोक लगाने की मांग की है. किसानों में जनक शर्मा, बिन्दा शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, मनोज राउत, हरिशंकर शर्मा, मनीष कुमार शर्मा आदि ने बताया कि मझौलिया बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर हरिपकड़ी सड़क स्थित अवस्थित है. उसे 50 आरडी से 62 आरडी तक अतिक्रमित किया जा रहा है. जिसे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवरुद्ध किया जा रहा है. जिसके कारण किसानों का लगभग दस एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा. जिससे हमलोगों के खेतों की सिंचाई नही हो पायेगी. जिसके कारण फसल प्रभावित होगी. मामले को गंभीरता से लेते हुए गंडक विभाग के कनीय अभियंता चन्दन कुमार मौके पर पहुंचकर सख्ती बरतते हुए अतिक्रमण करने पर रोक लगा दिया है. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि नहर की जमीन के सीमा के अंदर कोई भी कार्य करेगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर एसआई मुकेश कुमार भी अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel