23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : जीएमसीएच के उतरी तरफ मीना बाजार ट्रैफिक चौक से हटाया गया अतिक्रमण

नगर के मीनाबाजार ट्रॉफिक चौक से शनिवार की देर शाम अतिक्रमण हटाया गया.

—– अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध जताते जेसीबी पर चढ़ गई एक महिला, पुलिस के पहुंचने पर हुए शांत बेतिया . नगर निगम की ओर से निरंतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर के मीनाबाजार ट्रॉफिक चौक से शनिवार की देर शाम अतिक्रमण हटाया गया. जैसे ही निगम के कर्मी अभियान के तहत जेसीबी लेकर मीना बाजार के ट्रॉफिक चौक पहुंचे अतिक्रमणकारी दुकानदारों में अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी. जानकारी के अनुसार इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी से चौराहे को अतिक्रमणित कर बनाए गए चार झोपड़िया को तहस नहस कर दिया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि इनके विरोध का निगम के कर्मचारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. बताते हैं कि निगम के कर्मचारियों ने जबरन अतिक्रमण हटा दिए. लेकिन इसको लेकर कुछ देर के लिए हंगामेदार स्थिति कायम हो गयी. वैसे शनिवार की शाम निगम के कर्मचारी जेसीबी के साथ जैसे ही अतिक्रमण हटाने मीना बाजार चौक पर पहुंचे और जेसीबी से झोपड़ियां को तहस-नहस किया जाने लगा. इस दौरान झोपड़िया को टूटता देख अतिक्रमणकारी एक महिला विरोध करने लगी. वह अपने विरोध के अनोखा तरीका आजमाते हुए जेसीबी पर चढ़ गई. तब कर्मचारियों ने जेसीबी रोककर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब पुलिस को देखकर अतिक्रमणकारी शांत हो गए. इसके बाद अतिक्रमण हटाने के बाद वहां बिखरे मलवे ट्रेलर पर लोड कर हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी मो. अशफाक अहमद, संजीव कुमार, जुलम साह, तबरेज आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel