बेतिया. नगर निगम की टीम बुधवार को फिर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर के सुप्रिया रोड में भी टू के समीप जेसीबी के जरिये सड़क व नाले से अतिक्रमण हटा गया. इतना ही नहीं अभियान के दौरान निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी से नाले के स्लैब पर लगाए गए खोमचे, गुमटी व दुकानों के बैनर पोस्टर आदि को हटवा दिया. करीब दर्जनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. पूर्व निर्धारित योजना के तहत नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी जेसीबी के साथ सुप्रिया रोड पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी से सड़क के किनारे व नाले के स्लैब पर रखे गए सामान को हटाया जाने लगा. सड़क को अतिक्रमणित कर दुकानों के निकाले गए सीढ़ी व स्लैब को तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. कर्मचारियों ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, जुलुम साह, तबरेज अहमद, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है