बगहा. पीड़ित ने बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामद करने की गुहार लगाई. पीड़ित ने दिये गये आवेदन में लिखा है कि धनहा थाना के हम निवासी है. मेरी बेटी उम्र 15 वर्ष आदर्श इंटर कॉलेज गोलाघाट, थाना-पडरौना, जिला-कुशीनगर उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 वीं की छात्रा है, का 29 जून 2025 को रात्रि 12:00 बजे वह शौच हेतु घर के बाहर बने शौचालय में गई. परंतु वापस नहीं आई तो हम लोग उसे खोजना प्रारम्भ किये तो पता चला कि हेमंत शर्मा सहित उनके परिवार के सभी लोग साजिश के तहत जबरदस्ती शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया गया है. जो सभी साकिन-देवीपुर बाजार थाना-धनहा जिला प चम्पारण का निवासी है. हेमंत शर्मा के विरूद्ध कुशीनगर जिला के विशुनपुरा एवं पडरौना थाना में अपहरण एवं बलात्कार के कई मुकदमे दर्ज है. धनहा थाना में 29/जून /2025 को आवेदन दिये. पर आज तक थाना से कोई कार्रवाई नहीं की गई.पीड़ित ने अपनी पुत्री की बरामद करने की गुहार लगाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है