नरकटियागंज . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चम्पारण आगमन को लेकर सिकटा, लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस मौके पर केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने देश के विकास के साथ साथ चम्पारण के विकास की शानदार यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह सपना आज साकार हो रहा है. उन्होंने कहा, आजादी के बाद चम्पारण का विकास अटल बिहारी वाजपेयी के समय से शुरू हुआ था, लेकिन 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल गई. उन्होंने जंगल राज के दौर को याद करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक चम्पारण में जंगल राज था, परंतु 2005 के बाद नीतीश सरकार के गठन से चम्पारण ने अपराधियों से मुक्ति पाई है और अब हर गांव में विकास हो रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में आज ईमानदार सरकार की वजह से बेटियां साइकिल पर स्कूल जाती हैं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं.आज देश में महिलाओं के लिए हर तीसरी सीट लोकसभा चुनाव 2029 में जीतने का मौका मिलेगा. सतीश चंद्र दुबे ने यह भी कहा कि जो राज्य इंडी गठबंधन चुनाव हार जाता है, वहां चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया जाता है और जिन मतदाताओं के वोट ममता दीदी की फैक्ट्री से निकले होते हैं, वह चुनाव आयोग की नाराजगी का कारण बनते हैं. उन्होंने कहा कि चंपारण से खासकर वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र से एक एक कार्यकर्ता परिवार के मुखिया के आगमन के लेकर उत्साहित हैं. पीएम के सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नही होगी. चम्पारण को लेकर मंत्री ने यह विश्वास जताया कि चम्पारण अब और भी अधिक प्रगति करेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को चंपारण से कार्यकर्ताओं की ऐसी कतार लगेगी कि जो ऐतिहासिक होगी. ट्रेन से बस से कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल, दीपेंद्र सर्राफ, रेणु देवी, मदन मोहन मिश्र, अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, संजय पांडेय, दीपेंद्र सर्राफ, अफरोज अख्तर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. सम्मेलन का संचालन पंकज कुमार सिंह और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने की. मौके पर राजेश जायसवाल, आकाश श्रीमुख, गोविंद गुप्ता, सुधांशु भार्गव, महेश साह, किरण कुमारी समेत तीनो विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष व भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है