Bettiah : बगहा.
पुलिस जिला बगहा में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ में है. साथ ही कांडों का समय से निष्पादन, फरारी व कुर्की में गिरफ्तारी किया जा सके. इसको लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है और विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न कांडों में 2 अभियुक्त की गिरफ्तारी किया है. वही दूसरी ओर पुलिस ने कुल 16 वारंटों का निष्पादन किया है. अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान में यातायात समेत विभिन्न थाना की पुलिस ने 510 वाहनों के जांच के उपरांत 1 लाख 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. वही एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनी रहे इसको लेकर थाना क्षेत्र में आने-जाने वाले प्रत्येक नागरिकों, वाहन चालकों व गैर सामाजिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कांड में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. शराब कारोबारी व शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है. जिस दौरान 5 शराबी व तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश व नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखें. ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ शराब तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है