26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रांडेड प्रोडक्ट के नाम पर बाजार में बिक रही नकली सामान बरामद

आज के दौर में हर कोई ब्रांडेड उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहा है. वहीं बाजारों में नकली अर्थात डुप्लीकेट ब्रांडेड सामानों की बाढ़ सी आ गयी है.

हरनाटांड़. आज के दौर में हर कोई ब्रांडेड उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहा है. वहीं बाजारों में नकली अर्थात डुप्लीकेट ब्रांडेड सामानों की बाढ़ सी आ गयी है. यह न केवल उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय या ठगी का मामला है. बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और ब्रांड छवि पर भी सीधा प्रभाव डाल रही है. इसी क्रम में लौकरिया थाना क्षेत्र के रहमत नगर में पतंजलि, रैपिड बेंकिजर व ब्रिलियंट कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के उत्पाद के नाम पर असली के दाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें भारी मात्रा में पतंजलि ब्रांड के घरेलू व कॉस्मेटिक आइटम जब्त किए गए हैं. इसको लेकर कंपनी के कर्मी ने लौकरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पतंजलि, रैपिड बेंकिजर व ब्रिलियंट कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के द्वारा नकली प्रोडक्ट की जांच व कार्रवाई हेतु एश्योर आईपी प्रोटेक्शन एजेंसी कंपनी को अधिकृत किया गया है. जिसके कर्मी व दिल्ली निवासी अजय पडित ने सूचना के आधार पर लौकरिया थाना क्षेत्र में आकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चिन्हित स्थान पर जांच कर हजारों रुपयों के नकली सामान पकड़ा है. कंपनी के जांच कर्मी अजय पडित द्वारा सभी नकली पदार्थों को लौकरिया थाना में जमा कर आरोपी व रहमत नगर निवासी वकील अंसारी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस बाबत लौकरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि एश्योर आईपी प्रोटेक्शन एजेंसी के कर्मी अजय पडित द्वारा बताया गया कि रहमत नगर में एक घर से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बनाकर बेचा जा रहा है. जिसको लेकर वकील अंसारी के घर कंपनी के कर्मी के साथ सहयोग हेतु पुलिस टीम को भेजा गया. जहां जांच के बाद सैकड़ों की संख्या में नकली प्रोडक्ट पाई गयी. उन्होंने बताया कि एश्योर आईपी प्रोटेक्शन एजेंसी के जांच कर्मी अजय पडित के आवेदन पर कांड संख्या 96/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel