21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : निजी अस्पताल में भिड़े मरीज के परिजन व चिकित्सक, पहुचीं पुलिस

एक निजी क्लिनिक में शनिवार की देर रात मरीज के परिजन और चिकित्सक आपस में भिड़ गए.

Bettiah : नरकटियागंज . नगर के पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में शनिवार की देर रात मरीज के परिजन और चिकित्सक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच काफी नोंक झोंक हुआ और बात मारपीट और धक्का मुक्की तक पहुंच गई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. इस संबंध में बताया जाता प्रकाश नगर निवासी सिपाही कुमार की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी. वह डॉक्टर रंजन देवनाथ के क्लिनिक पर इलाज के लिए वहां डॉक्टर ने इलाज के बाद दवाईयां लिख दी. उसी क्लिनिक में स्थित दवा दुकान से वह दवाइयां खरीदने लगा. लेकिन दवाईयों का रेट देखकर उसको कुछ अटपटा लगा. उसने तुरंत दवाई वापस कर दी और डाक्टर से ऐसी दवाई लिखने को कहा जो सभी जगह मिल जाएं. लेकिन ये सब चिकित्सक को नागवार गुजरा मरीज के परिजन और चिकित्सक आपस में उलझ गए. मामला नोंक झोंक पर मारपीट तक पहुंच गया. इतने में डाक्टर के कर्मियों ने बाहर से गेंट बंद कर दिया और मरीज के एक परिजन पर हाथ उठा दिए. शोर शराबा और हो हल्ला पर पुलिस पहुंची और मरीज के परिजनों एवं डाक्टर को लेकर थाने पहुंची. देर रात तक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा. अंत में दोनों पक्षों ने एक दुसरे से माफी मांगी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने लाई थी. दोनों पक्षों के आपसी सहमति के बाद बांड बना कर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel