इनरवा : भंगहा पंचायत के सिसवा गांव में रविवार की शाम एक किसान की मौत खेत में विद्युत स्पर्शाधात से हो गई. बताया जाता है कि सिसवा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद महतो रविवार की सुबह अपने खेत में पटवन के लिए गए थे. पटवन के दौरान खुले तार की चपेट में आने से खेत में ही अचेत हो गए थे. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन करने पर परिजन खेत पहुंचे तो किसान अचेत अवस्था में मिले. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है