25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गन्ना यांत्रीकरण मेले में उमड़े किसान, कृषि यंत्रों के लिए कराया ऑनलाइन पंजीकरण

न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स की ओर से गौनाहा प्रखंड के कामता फार्म पर बुधवार को गन्ना यंत्रीकरण मेले का आयोजन किया गया.

नरकटियागंज. न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स की ओर से गौनाहा प्रखंड के कामता फार्म पर बुधवार को गन्ना यंत्रीकरण मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम में नरकटियागंज चीनी मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सब्सिडी पर मिलने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया. चीनी मिल के यूनिट हेड रविन्द्र कुमार तिवारी एवं डिप्टी यूनिट हेड राजीव कुमार त्यागी ने किसानों से अपील की कि वें इस सरकारी योजना का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर पंजीकरण कर कृषि यंत्रों की सब्सिडी का लाभ लें. कार्यक्रम में केवीके नरकटियागंज के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अभित पात्रा ने यंत्रीकरण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गन्ने की खेती में बढ़ती लागत और मजदूरों की कमी की समस्या को देखते हुए मशीनीकरण ही एकमात्र समाधान है. मशीनों से खेती करने पर समय और धन की बचत होती है. कार्यक्रम का संचालन गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ढाका ने किया. उन्होंने उपस्थित किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि किसान चीनी मिल परिसर में आकर भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लें. वहीं उप महाप्रबंधक प्रेम सिंह ने कहा कि मशीनीकरण के माध्यम से खेती में श्रम लागत कम होगी और उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी.मेले में गन्ना उप प्रबंधक राहुल राठी, गन्ना अधिकारी योगेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, अनिल कुमार (आईटी), त्रिभुवन पटेल, तारिक इकबाल, आजाद आलम, उमेश साह, अशोक यादव, मुकेश कुमार, सुमंत राय समेत बड़ी संख्या में आस पास क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel