बेतिया. सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ बाबूटोला निवासी किसान हृदय किशोर मिश्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र जयप्रकाश यादव एवं विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने बताया कि रविवार को गरभुआ में हृदयकिशोर मिश्र की हत्या ट्रैक्टर से कुचल कर कर दी गयी थी. इस मामले में उनकी पत्नी रीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सिरिसिया गरभुआ निवासी जयप्रकाश यादव, उनके पुत्र विशाल कुमार समेत छह लोगों को नामजद किया है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन एसडीपीओ के नेतृत्व में किया. घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये थे. मानवीय इनपुट, आसूचना के आधार पर जयप्रकाश यादव को रक्सौल के समीप भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया. वह नेपाल भागने के फिराक में था. वहीं उसके निशानदेही पर विशाल कुमार को बेतिया नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी रीता देवी की शिकायत पर गरभुआ बाबूटोला के जयप्रकाश यादव, विशाल यादव, राम प्रकाश यादव, साहिल यादव, अनिकेत यादव, रामेश्वर यादव उर्फ शेखर यादव व कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया है. घटना का कारण रुपये का लेनदेन है. अन्य आरोपियों के संबंध में छानबीन की जा रही है. उनकी भी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर निकु कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के नरेश कुमार, सिरिसिया के प्रभारी थानाध्यक्ष लालदेव दास, सिपाही विजय कुमार, सन्नी कुमार एवं कमलेश कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है