23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पिता-पुत्र ने साथियों संग मिलकर की थी रामदेव की हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम (65) हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार दो लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

– हत्या के मामले में पिता-पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी – कथा मटकोर से लौटते समय धारदार हथियार से हत्या का मामला बेतिया . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम (65) हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार दो लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बरवत सेना निवासी मुन्ना देवान व उसके पिता हबीब देवान को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शेष अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. बता दें कि हत्या के इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने रामदेव राम के पुत्र जीतन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें की शुक्रवार की रात 11 बजे अपराधियों ने बेतिया-अरेराज रोड़ पर बरवत के समीप धारदार हथियार से वार कर बरवत निवासी रामदेव राम की हत्या कर दिया था. उनके पेट व शरीर के अन्य हिस्से में धारदार हथियार से मारी गई है. वें मटकोर का भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में रामदेव राम के पुत्र जीतन राम ने अपने गांव के हबीब देवान, हबीब के पुत्र मुन्ना देवान, मन्नान देवान, सत्तार देवान, सत्तार के भाई अख्तर देवान, लालबाबू देवान व कुछ अज्ञात पर धारदार हथियार से मार कर हत्या करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि रामदेव राम अपने गांव के ही रामाकांत राम की भूमि संबंधी मामले में मदद कर रहे थे. इसी बात से नाराज होकर अभियुक्तों ने पहले तो रामदेव को जान मारने की धमकी दी और फिर शनिवार की रात उनकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel