नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में गुरुवार को ट्रक से कुचलकर महिला की मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के पति शंकर बैठा ने दर्ज मामले में ब्रान (भूसा) फैक्ट्री के मालिक नरकटियागंज के मनोज जायसवाल को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को हादसा उस समय हुआ, जब महुअवा निवासी शंकर बैठा की पत्नी कोशिला देवी सरेह से बकरी चराकर घर लौट रही थी. आरोप लगाया गया है कि ट्रक को तेज गति में बैक करने के दौरान महिला उसकी चपेट में आ गई और कुचल जाने से उसकी मौत हो गई.आरोप है कि घटना के बाद ट्रक से उतरकर मनोज जायसवाल और चालक फरार हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे तक वहां अफरा तफरी मची रही. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गई है. ट्रक को भी जब्त कर थाने लाया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है