25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खादान कालाबाजारी मामले में पैक्स अध्यक्ष व डोर स्टेप डिलेवरी प्रतिनिधि पर प्राथमिकी

पैक्स अध्यक्षों द्वारा खदान कालाबाजारी की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम गौरव कुमार के द्वारा प्रखंडों में लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

बगहा. पैक्स अध्यक्षों द्वारा खदान कालाबाजारी की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम गौरव कुमार के द्वारा प्रखंडों में लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. इसी क्रम में रामनगर प्रखंड में कालाबाजारी की मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासनिक स्तर पर पैक्स तौलाहा अंतर्गत संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान का जांच कराया गया. इस दौरान जांच के कम में पैक्स तौलाहा के जनवितरण प्रणाली गोदाम के ठीक पीछे अन्य गोदाम में सरकारी अनुदानित बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई लिखा हुआ सील पैक व खुला 40 जूट का बोरा संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. जिसको एसडीएम गौरव कुमार ने गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच टीम से जांच कराया गया. इस दौरान जांच टीम के द्वारा विस्तृत जांच प्रतिवेदन साक्ष्य सहित समर्पित किया गया. जिसमें पूरे प्रकीर्णन में राजेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष तौलाहा एवं पूर्व डोर-स्टेप डिलिवरी प्रतिनिधि दिपु कुमार की पूर्ण संलिप्तता पाई गई. जिसको लेकर दोनों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई हेतु अनुशंसा किया गया. वहीं एसडीएम के आदेश पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, रामनगर के द्वारा राजेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष तौलाहा एवं पूर्व डोर-स्टेप डिलिवरी प्रतिनिधि दिपु कुमार, वार्ड 14, बाबू परसौनी, मानपुर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 7 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत रामनगर थाना कांड संख्या- 395/2025 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel