बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी-महुअवा पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी के मौत मामले में पुलिस ने चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में में पूर्व मुखिया के पुत्र सुमित कुमार एवं भतीजा अमित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें पूर्व मुखिया ने आर्थिक तंगी से बेहाल होकर आत्महत्या की बात कही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में गहन जांच कर रही है. साथ ही साथ इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव के राइफल को भी बरामद किया है. जिससे मुखिया ने अपनी पत्नी एवं स्वयं को गोली मारी थी. गौरतलब हो कि पिछले मंगलवार को रायबारी-महुअवा पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी की एक साथ मौत हो गयी थी. मामले में कुछ लोगों ने इसमें आत्महत्या की बात कही थी तो कुछ लोगों ने इसे स्वाभाविक मौत करार दिया था एवं मामले में परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो इस मामले का खुलासा हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पूर्व मुखिया के पुत्र सुमित एवं भतीजे अमित पर एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है