मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में चोरी करने वाली महिला पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. आरोपी महिला की पहचान बगहा के कुम्हिया गांव निवासी रामू राम की पत्नी उमरावती देवी के रूप में हुई है. मंगलवार को आरोपी उमरावती देवी ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वही तीसरे घर में चोरी करने के दौरान महिला को गृह स्वामी ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दिया था. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने उसे अपने साथ थाने लेकर गयी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार महिला चोर को बुधवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है