रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सोनखर गांव की एक महिला से छेड़छाड़ और मारपीट समेत उनके विपक्षी से मारपीट मामले में 17 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोनखर गांव की लालचुनी देवी ने लिखित शिकायत किया है कि उसके पति दिनेश राम चंडीगढ़ कमाते है. इधर पांच जुलाई को रात में घर में सोई थी. उसी समय घर के पड़ोसी राजहरन राम चहारदीवारी तड़प उसके कमरे में घुस गए. जहां छेड़खानी करने लगा. मुंह को बंद कर पटक दिया. पेट पर मुक्का से मारा जिससे खून बहने लगा. रिश्तेदार जग गए उलाहना देने उसके घर गयी. जहां रंजीत राम, रामजीत राम, चंद्रिका राम समेत 10 लोगों ने मिलकर मारपीट किया. गहना छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष के राजहरन राम ने आवेदन देकर बताया है कि वह पांच जुलाई की सुबह आठ बजे घर पर था. उसकी पत्नी खाना बना रही थी. उसी समय बच्चों के विवाद को लेकर संजय राम, उसकी पत्नी मायावती देवी समेत सात लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडा लेकर गाली देते घर में घुस मारपीट किया. गहना छीनने का आरोप है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है