नौतन . थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के खाप टोला गांव में बीते माह चोरी को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस बाबत दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के खाप टोला निवासी शम्भू यादव ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि विगत 7 मई की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह उनके ही गांव के नीरज कुमार और सूरज यादव उनके घर में घुसकर पेटी तोड़ आभूषणों की चोरी कर लिया. पूछने पर सिया देवी और मनीषा कुमारी गाली गलौज व मारपीट करने लगीं. बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट सरोज यादव मारपीट किए हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है