नौतन.थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे बब्लू पासवान उम्र 20 वर्ष को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घायल युवक का इलाज जीएमसीएच बेतिया के बाद मोतिहारी के रहमानिया में चल रहा है. जहां स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है. इस बावत घायल युवक की मां रामरती देवी ने अपने फर्द ब्यान में पुलिस को बताई कि चार जुलाई की रात्रि करीब सवा आठ बजे उनका लड़का बब्लू कुमार मोटरसाइकिल से खड्डा शिव मंदिर के पास से अपने दोस्तों के साथ बेतिया जा रहा था. उसी समय अचानक बिना किसी रंजिश के खड्डा पोखरा टोला गांव के अमन कुमार, सुरज पटेल, धर्मेंद्र पटेल व अन्य तीन व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लेकर आए और उनके लड़के का आगे से मोटरसाइकिल रोक दिया और जान मारने के नियत से पेट में चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया. खून से लथपथ होकर उनका लड़का जमीन पर गिर गया. फोन के द्वारा सूचना मिलने पर वें अपने परिवार के साथ घटनास्थल पहुंचीं तो उनके लड़के ने घटना की सारी जानकारी दी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए घायल को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया. हालांकि परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घायल युवक की मां के फर्द ब्यान के पुलिस पर कांड अंकित कर मुख्य आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है