वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के नवल-परासी जिला अंतर्गत गंगा बस्ती में स्थित अन्नपूर्णा पोल्ट्री फार्म में बुधवार की रात करीब 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी. अगलगी में पोल्ट्री फार्म के अंदर रखे गए पांच हजार सात सौ मुर्गा तथा मुर्गा का चूजा जलकर नष्ट हो गए. जिला पुलिस कार्यालय नवल-परासी के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि बर्दघाट नगरपालिका के दमकल तथा स्थानीय निवासियों के सहयोग से पोल्ट्री फार्म में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इस अगलगी की घटना में पोल्ट्री फार्म में रखे गए पैरेंट प्रजाति के 5700 मुर्गा तथा मुर्गा का चूजा के साथ ही पोल्ट्री फार्म के भौतिक संरचना को भी क्षति पहुंचा है. अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आशंका जताया जा रहा है कि विद्युत शार्ट-सर्किट होने के वजह से पोल्ट्री फार्म में आग लगा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है