24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमजेके कॉलेज में डिग्री कोर्स सत्र 2025-29 के फर्स्ट सेमेस्टर- विद्यार्थियों का सत्रारंभ 24 को

एमजेके कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा.

बेतिया. एमजेके कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा. शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों की संख्या को देखते हुए कार्यक्रम तीन संकायों में विभाजित कर बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित किया जाएगा.इसमें विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं का सत्रारंभ उन्मुखीकरण कार्यक्रम 24 जुलाई को आयोजित होगा. जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित, वनस्पति शास्त्र और प्राणिशास्त्र के छात्र -छात्रा शामिल होंगे. वहीं मानविकी संकाय का आयोजन 25 जुलाई को होगा. इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत,दर्शन शास्त्र और संगीत विषय के छात्र भाग लेंगे. सामाजिक विज्ञान संकाय का कार्यक्रम 26 जुलाई को होगा. इसमें इतिहास, अर्थशास्त्र,मनोविज्ञान के छात्र भाग लेंगे. वहीं 28 जुलाई को अंतिम सत्रारंभ कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान और भूगोल के छात्र शामिल होंगे. सभी कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होंगे. सत्रारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा. इसमें छात्रों को वर्ग संचालन की समय-सारणी दी जाएगी.साथ ही नियमित उपस्थिति के लिए संकल्प पत्र भरवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel