वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ईद का त्योहार व रामनवमी एक ही समय पड़ा है. जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक साथ मनाने के बारे में लोगों को जागरूक और अलर्ट करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस मार्च को थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहे सहित गली, मुहल्ले में निकाल कर लोगों को समझाया गया है. साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह को फैलाने पर ध्यान नहीं दे. तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआई राजेश कुमार, राजेश आनंद, विनय कुमार सिंह, सिंपी कुमारी, पीएसआई ऋतु रानी, रेशमी कुमारी, एएसआई नौलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है