बगहा. बकरीद पर्व को स्वच्छ वातावरण के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके इसको लेकर शुक्रवार की देर शाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने बगहा नगर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व को मनाने की अपील किया. इस बाबत एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर पूर्व में ही सभी थानों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ थानाध्यक्षों द्वारा शांति समिति की बैठक कर लोगों से पर्व को विधि व्यवस्था के बीच मनाने की अपील किया गया है. साथ ही बगहा नगर में स्वयं उनके नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला. जो नगर थाना से एनएच 727 मुख्य सड़क होते डीएम एकेडमी चौक, बैंक चौराहा, चित्रांगदा सिनेमा चौक, जोड़ा मंदिर रोड, मलई राम चौक, मस्तान टोला, गुदरी बाजार, मारवाड़ी धर्मशाला रोड, हनुमानगढ़ी चौक, नवकी बाजार रोड, रत्नमाला आदि मुख्य सड़क में पहुंची. जहां लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील किया गया. साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी कि पर्व में किसी प्रकार के असामाजिक तत्व या किसी प्रकार का गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इतना ही नहीं ईदगाह, मस्जिद एवं पहुंच पथ मार्ग में सादे लिबास में पुलिस की चौकसी बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है