25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा रतनमाला मोड़ से मतदाता जागरूकता मैराथन पैदल मार्च एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया

मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में 04 बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किया गया .

बगहा. मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में 04 बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किया गया .इस कार्यक्रम में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित किये स्वीप कलेंडर के अनुसार आज पहला कार्यक्रम किया गया. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार( भा.प्रा.से.) द्वारा वैसे मतदान केंद्रों का चयन किया गया.जहां पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे न्यूनतम मतदान हुआ है. इस कार्यक्रम के तहत मैराथन पैदल मार्च निकाला गया.जो कि सामुदायिक भवन पुस्तकालय रतनमाला के उनके आसपास के बूथों तक एवं राजकीय मध्य विद्यालय मलपुरवा के मतदाताओं को मताधिकार हेतु जागरूक किया गया.इसके साथ साथ महिला एवं युवा वर्ग को जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हैं .उनको आवश्यक कागजात के साथ अपने संबंधित बीएलओ एवं कार्यालय के माध्यम से नाम जोड़ने हेतु कहा गया. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा -01, सरोज कुमार बैठा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगहा-01, जीविका प्रबंधक बगहा 01 जनप्रतिनिधियों में सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ पप्पू गुप्ता, उपसभापति रश्मी रंजन, प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद के साथ -साथ ग्रामीण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel