हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने अड़गरना टोला के समीप वन कक्ष संख्या एम-4 के जंगल में छापेमारी कर सागवान की छह गुल्ली जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात हो रही बारिश के बीच वन तस्कर सागवान का पेड़ काटकर तस्करी के फिराक में थे. तब तक गुप्त सूचना के आधार पर वनरक्षी सुजीत पासवान व रंजीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी किया. वन कर्मियों को देख सभी वन तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये. इस बाबत मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने बताया कि रात के समय बरसात में एक सागवान का पेड़ वन तस्करों द्वारा काटा गया है. सागवान की 6 गुल्ली को जब्त कार्यालय परिसर में लाया गया है. साथ ही तस्करों की शिनाख्त करते हुए वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पैक्स की वार्षिक आमसभा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
रामनगर. खटौरी पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण यादव की अध्यक्षता में पलिया गांव में मंगलवार को इसके एक वार्षिक आम सभा का आयोजन गहमागहमी के बीच हुआ. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए इसे शीघ्र पूरा करने पर अंतिम निर्णय हुआ. इन निर्णयों में पूर्व पैक्स अध्यक्ष से प्रभार लेने के साथ कृषि यंत्रों को वापस लेने का निर्णय हुआ. साथ ही दो वर्षों के अंकेक्षण कार्य, उर्वरक व्यवसाय की अनुज्ञप्ति प्राप्ति आदि महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसमें खटौरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय नाग और पैक्स के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे. इसमें निर्णय हुआ कि पूर्व अध्यक्ष का प्रभार पूर्व अध्यक्ष लेकर कार्य को गति प्रदान की जाएगी. साथ ही दो वर्षों के अंकेक्षण करने का निर्णय हुआ. साथ ही पैक्स की लगभग 40 लाख बकाया राशि के भुगतान आदि दर्जनों निर्णय लिए गए.
युवक ने बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, गिरफ्तार
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के तुनिहवा गांव में मंगलवार को एक पांच साल के बच्चे के साथ एक युवक द्वारा गन्ना की खेती में ले जाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि एक पांच साल के बच्चे के साथ गांव के ही 18 साल के एक युवक ने बहला फुसलाकर कर गन्ना के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक यौनाचार किया है. सूचना और आवेदन मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है