नौतन. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान के दौरान एक शराब धंधेबाज सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सात लीटर देशी चुलाई शराब व एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज दुबौलिया निवासी दुर्योधन प्रसाद व अन्य मामलों में फरार चल रहे खड्डा चुरीहरवा टोला के अली अहमद, परसौनी के बैधनाथ सिंह व सुरेश यादव बताये गये है. उनसे पूछताछ कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है