23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : अवैध हथियार सहित चार अपराधी गिरफ्तार, एक अपराधी भागने में रहा सफल, छापेमारी में जुटी पुलिस

धनहा औऱ बगहा थाना क्षेत्रों से पुलिस नें चार अपराधियों को गिरफ्तार क़र न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बगहा.

धनहा औऱ बगहा थाना क्षेत्रों से पुलिस नें चार अपराधियों को गिरफ्तार क़र न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.एसपी सुशांत सरोज़ के निर्देश पर एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में बगहा थाना पुलिस ने हथियार कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि 28 /3/ 2025 को बगहा थाना क्षेत्र के एकनंबरा रोड से तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में लूट और चोरी के कई कांडों का खुलासा हुआ था. बगहा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बगहा के नेतृत्व में एसआईटी छापेमारी दल का गठन किया गया.उन्होनें बताया कि छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार मंजेश कुमार मोहल्ला रतनमाला थाना बगहा जिला पश्चिमी चंपारण का निवासी है. इसके ऊपर वाल्मीकिनगर थाना कांड संख्या 33/25 व बगहा थाना कांड संख्या 88/25 दर्ज़ है. गिरफ्तारी टीम में डीआईयू टीम प्रभारी अनीश कुमार, पुअनि सत्येंद्र कुमार व अन्य शामिल रहें.वहीं धनहा थाना पुलिस द्वारा तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.गिरफ्तार अपराधी संदेश मिश्रा पिता गिरीश मिश्रा साकीन सरडीहा थाना महाराजगंज कोतवाली जिला महाराजगंज यूपी जो फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी पडरौना में आरओ के पद पर कार्यरत हैं. उनके फर्द बयान के आधार पर धनहा थाना पुलिस नें केस दर्ज़ क़र कार्रवाई किया है.जबकि छापेमारी दल के द्वारा एक फ़रार अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लाया गया है. उसके बयान के आधार पर दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रमाशंकर चौहान पिता स्वर्गीय सिंहासन चौहान को गिरफ्तार करने में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती,डीआईयू प्रभारी अनीश कुमार सहित डीआईयू पुलिस टीमें शामिल रही.बता दें की एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में धनहा थाना औऱ बगहा थाना के साथ डीआईयू टीम नें लूट, शराब तस्करी समेत आर्म्स एक्ट के मामलों में कुल 4 अपराधियों को महज़ दो दिनों के भीतर गिरफ्तार क़र सलाखों तक पहुंचाने में सफलता हासिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel