22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटे के बारे में पूछने पर उलझे चार दोस्तों ने मिलकर की थी राजकुमार की हत्या

नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र के घुसुकपुरा में राजेंद्र नगर निवासी राजकुमार सोनी हत्याकांड में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है.

बेतिया. नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र के घुसुकपुरा में राजेंद्र नगर निवासी राजकुमार सोनी हत्याकांड में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विगत 12 जून की रात्रि में राजेंद्र नगर निवासी राजकुमार सोनी को घुसुकपुरा मस्जिद के पास कतिपय लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर जख्मी राजकुमार सोनी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का निर्देश दिया. टीम ने आसूचना संग्रह, तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य श्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर कांड का खुलासा कर लिया. इस मामले में संदिग्ध युवकों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा हो गया. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कालीबाग थाना क्षेत्र के जमादार टोला निवासी सलीम अख्तर उर्फ भोला, शेख शमशाद एवं पुरानी गुदरी निवासी मो. मेराज व एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ के बाद सभी ने अपना अपराध कबूल करते हुए राजकुमार सोनी के हत्या के संबंध में स्वीकारोक्ति की. युवकों ने बताया है कि रात्रि में घुसुकपुरा मस्जिद के पास थे. इसी दौरान राजकुमार सोनी अपने पुत्र को खोजते हुए आये और युवकों से पूछताछ की. इसपर बकझक शुरु हो गई. इसी दौरान युवकों ने अपने पास रखे चाकू एवं धारदार हथियार से उनपर हमला बोल दिया. जिससे वें वहीं गिर पड़े. ये सभी उन्हें गिरते देख व जख्मी पाकर भाग गये. बाद में इन्हें मालूम हुआ कि उनकी मौत हो गयी.

————————-

जांच में हुआ खुलासा

हत्या के बाद आरोपियों को यकीन था कि किसी ने इन्हें देखा नहीं है और ना ही एफआईआर में उनका नाम हीं आया है तो वें सभी निश्चिंत होकर अपने घर में रह रहे थे. इधर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि इस हत्याकांड में इनकी संलिप्तता है तो पकड़कर पूछताछ की गयी. जिसपर इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति में राजकुमार सोनी पर हमला करने की बात स्वीकार की. एसडीपीओ ने बताया कि इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं दबिला को भी बरामद कर लिया गया है.

——-

ये पुलिस अधिकारी रहे शामिल

खुलासे के लिए गठित एसआईटी में एसडीपीओ विवेक कुमार दीप के अलावे तकनीकी शाखा प्रभारी ज्वाला प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु, तकनीकी शाखा के दारोगा नरेश कुमार, कालीबाग के दारोगा पवन कुमार पासवान,जमादार अफरोज कमर, जम्मु चौधरी तकनीकी शाखा के सिपाही बबलू कुमार, कमलेश कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel