बेतिया. बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखाड़ गांव में सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम की जान चली गई. हादसा उस समय हुआ जब मासूम अंकुश कुमार घर से बाहर निकल रहा था, तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक गांव का ही रहने वाला है और काफी तेज गति में बाइक चला रहा था. टक्कर के बाद अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तुरंत बेतिया जीएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मातम का माहौल पूरे गांव में पसरा हुआ है. बताया गया कि परिजनों के द्वारा अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. इस संबंध में बैरिया थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृत मासूम की पहचान फुलियाखाड़ गांव निवासी जितेंद्र राम के पुत्र अंकुश कुमार (4 वर्ष) के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है