22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार की ठगी

शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर बरगजवा निवासी मंदिर के पुजारी रवि प्रकाश गिरी (83) से एक अपराधी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार रुपये ठग लिया है.

बेतिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर बरगजवा निवासी मंदिर के पुजारी रवि प्रकाश गिरी (83) से एक अपराधी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 46 हजार रुपये ठग लिया है. घटना 24 जुलाई को नरकटियागंज एसबीआई मेन ब्रांच के समीप की है. अपराधी पुजारी का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुजारी रवि प्रकाश गिरी की शिकायत पर शिकारपुर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की जांच हो रही है. रवि प्रकाश गिरी ने पुलिस से बताया है कि वे एसबीआई बैंक से दो हजार पांच सौ रुपये निकालकर दवा खरीदने दुकान पर गए. वहां एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने कहा कि आपका एक लाख 16 हजार रुपये प्रखंड में बीडीओ के पास आया है. आप चलिए आपको रुपये दिलवा दूंगा. अपराधी पुजारी को अपनी बाइक पर बैठाकर फ्लाई ओवर की दूसरी तरफ ले गया. वहां पुजारी को बैठा दिया और बोला कि मैं बीडीओ साहब से मिलकर आता हूं. कुछ देर के बाद वापस लौटा और पुजारी से पूछा कि आपके बैंक खाता में कितना रुपया है. पुजारी ने बताया कि उनके खाता में 46 हजार रुपये है. तब अपराधी बोला कि बैंक खाता में पैसा रहेगा तो एक लाख 16 हजार रुपये आपके खाता में नहीं आएगा. आप बैंक में चलिए और यह पैसा निकाल लीजिए. अपराधी के कहने पर पुजारी उनके साथ बैंक में आए और अपने खाता से 46 हजार रुपये निकाल लिए. फिर अपराधी पुजारी को लेकर फ्लाईओवर के दूसरी तरफ गया. वहां जाने पर अपराधी ने पुजारी से कहा कि रुपया दिखाइए. अपराधी पुजारी से रुपये, बैंक का पास बुक व मोबाइल फोन ले लिया और फरार हो गया. इसके बाद पुजारी को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel