चनपटिया. स्थानीय थाना में पदस्थापित नए थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. श्री पाठक इससे पहले बेतिया के मुफस्सिल थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. योगदान देने के बाद नए थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों एवं शराब माफियाओं सहित गलत कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन के द्वारा पुलिस निरीक्षक का फेरबदल के बाद निवर्तमान थानाध्यक्ष सम्राट सिंह को योगापट्टी थाना की कमान सौंपी गयी है. योगदान के बाद नव पदस्थापित थानाध्यक्ष को नगर के समाजसेवी राजकिशोर प्रसाद, चंद्रमोहन प्रसाद, डॉ. वतन केसरी, डॉ. दिलीप सिंह, देवेंद्र यादव, राजेंद्र बैठा आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है